अवैध शराब दुकानों के मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा : सभी जगह खुली है अवैध ब्रांच, कुमारी ने दिया जवाब - नियमों का उल्लंघन होने पर निश्चित रूप से होगी कार्रवाई
अभियोग दर्ज कर भारी जुर्माना किया
मैंने यह भी बताया कि सूरतगढ़ में कुल स्वीकृत दुकान 68 है, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वर्ष 2024- 25 में दर्ज 20 अभियोग में कार्रवाई की गई।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रदेश में संचालित अवैध शराब दुकानों का मामला गूंजा। प्रश्नकाल में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब की दुकानों का विधायक डूंगर राम गैदर ने सवाल उठाया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि यदि विधायक कोई विशेष मामला है, तो बताएं उसकी जांच करवाई जाएगी। आपको सूचना दे दी जाएगी, यदि ऐसा कोई मामला चल रहा, जो गलत है, तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई करेंगे। सूरतगढ़ में विगत 1 वर्ष में 20 अभियोग दर्ज कर भारी जुर्माना किया गया।
विधायक ने सवाल किया कि आखिर कितनी गाड़ियां हैं, जो नियमित रही, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जवाब दिया कि जिला आबकारी अधिकारियों के पास गाड़ियां और स्टाफ भी है, यदि आपका कोई मामला है, तो बताएं उसकी हम जांच करेंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब जानते हैं कि सभी जगह अवैध ब्रांच खुली हुई है। ऐसे में प्रदेश में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जवाब दिया कि मैं कहना चाहूंगी यदि ऐसी कोई बात है, तो बिल्कुल निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। मैंने यह भी बताया कि सूरतगढ़ में कुल स्वीकृत दुकान 68 है, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वर्ष 2024- 25 में दर्ज 20 अभियोग में कार्रवाई की गई। यदि फिर भी कोई प्रकरण या दुकान हैं, तो सदस्य मुझे अवगत कराएं, उस पर हम कार्रवाई करेंगे।
Comment List