अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा : ओम बिरला का सदस्यों से बजट पर चर्चा का आग्रह, हंगामा नहीं रुकने पर लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

3.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर बयान देने वाले हैं

अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा : ओम बिरला का सदस्यों से बजट पर चर्चा का आग्रह, हंगामा नहीं रुकने पर लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

बिरला के बार-बार आग्रह करने के बावजूद हंगामा नहीं रूका, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

नई दिल्ली। लोकसभा में अमेरिका से लौटे अप्रवासियों के मुद्दे पर विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। तीन बार के स्थग्न के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरु कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से बजट पर चर्चा करने का आग्रह करते हुए कहा कि आपको जनता ने चुनकर भेजा है। बजट पर महत्पूर्ण चर्चा कर सकते हैं। वित्तीय विषयों पर अपनी बात रख सकते हैं। अपने क्षेत्र के विकास की बात कर सकते हैं। बजट के माध्यम से किस प्रकार सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाये जा सकते हैं, उस पर सुझाव दे सकते हैं। आप चर्चा नहीं करना चाहते हैं। अध्यक्ष के आग्रह के बाद भी हंगामा नहीं रुका, तब सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले दो बार के स्थगन के बाद पीठासीन अधिकारी दिलीप सैकिया ने दो बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू की, विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने सदस्यों से हंगामा नहीं करने की अपील की, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सदस्यों से आग्रह किया कि जिस मुद्दे को लेकर वे हंगामा कर रहे हैं, उस पर 3.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर बयान देने वाले हैं, इसलिए सदस्य बजट पर चर्चा होने दें लेकिन सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा करते रहे, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित कर दी।

वहीं एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो सदस्यों ने पहले की तरह शोर शराबा किया। इस पर सैकिया ने शोरशराबे के बीच आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही के सुचारु संचालन में सहयोग की अपील की, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या विपक्षी सदस्य सदन को नहीं चलाना चाहते हैं, इस पर नारेबाजी जारी रही। इस पर श्री सैकिया ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित किये जाने की घोषणा कर दी। सुबह 11 बजे भी हंगामा हुआ और सदन समवेत होते ही विपक्षी सदस्य अमेरिका से जबरन भेजे गये भारतीयों के मुद्दे पर अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच में ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल के लिए तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति झा आजाद का नाम पुकारा और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जवाब देना शुरू किया लेकिन इस दौरान हंगामा और बढ़ गया। अध्यक्ष ने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है। विदेश नीति का मामला है। दूसरे देश का विषय है और सरकार के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। बहुत कठिनाई से सवाल लगते है। नियोजित तरीके से सदन में व्यावधान करना उचित नहीं है। बिरला के बार-बार आग्रह करने के बावजूद हंगामा नहीं रूका, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना : कांग्रेस के कार्यकाल में हिन्दू ग्रोथ रेट का नाम देकर हिन्दुओं को किया बदनाम, इनसे मुक्त होकर देश भर रहा है ऊंची उड़ान  मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना : कांग्रेस के कार्यकाल में हिन्दू ग्रोथ रेट का नाम देकर हिन्दुओं को किया बदनाम, इनसे मुक्त होकर देश भर रहा है ऊंची उड़ान 
भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में मेक इन इंडिया अभियान के बल पर भारत रेट ऑफ ग्रोथ को पूरी...
मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक जाएंगे महाकुंभ : 8 फरवरी को होंगे रवाना, राजस्थान मंडप में होगी कैबिनेट की बैठक 
टायर फटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस : डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा से आ रही कार से टकराई, हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत 
दिल्ली में पुस्तक मेले में पहुंचे बागडे : पुस्तकों की स्टॉलों का किया अवलोकन, विभिन्न गतिविधियों को देखकर की सराहना 
अमेरिका से अप्रवासियों की वापसी नियमों के अनुसार : गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जयशंकर ने विपक्ष के सवालों पर दिया स्पष्टीकरण 
खेत पर सो रहे किसान पर हमला : अज्ञात बदमाशों ने धारदार कुल्हाड़ी से किया वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ले विटेसे का छठा संस्करण : 400 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग, राष्ट्रीय खेल के साथ चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम