पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम
यह पौधरोपण कांग्रेस सरकार में हुआ था
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछली सरकार हुए सभी स्कैम की जांच करवाएंगे। चाहे कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अलवर जिले के 2 दिग्गज नेताओं में जोरदार बहस हो गई। वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली में नोंक-झोंक हुई। सदन में चर्चा के दौरान पिछली सरकार के स्कैमों की जांच कराने की बात पर ये नेता भिड़े। वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछली सरकार हुए सभी स्कैम की जांच करवाएंगे। चाहे कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीकाराम जूली ने कहा कि जांच कब तक करवाओगे औऱ क्या आप जांच करवाने में सक्षम हो। खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने पौधारोपण पर खर्च और कितने पौधे बचे पर सवाल किया था। खानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो आयुर्वेदिक पौधरोपण को लेकर कहा कि इन पार्कों में एक भी आयुर्वेदिक पौधा नहीं बचा है। वन मंत्री ने कहा यह पौधरोपण कांग्रेस सरकार में हुआ था।
Comment List