बाघ परियोजना सरिस्का चलाया गया साफ-सफाई अभियान, वाहनों व यात्रियों द्वारा फैलाया जाता था कचरा
40 बैग भरकर कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया
बाघ परियोजना सरिस्का में प्रातः 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक थैंक्यू बोर्ड से सरिस्का परिसर के रास्ते पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया है
जयपुर। बाघ परियोजना सरिस्का में प्रातः 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक थैंक्यू बोर्ड से सरिस्का परिसर के रास्ते पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। सरिस्का से थैंक्यू बोर्ड तक के रास्ते पर अलवर से थानागाजी व जयपुर आदि स्थानों के लिए वाहनों का काफी संख्या में आवागमन होता है। इन वाहनों व यात्रियों द्वारा इस क्षेत्र में कचरा फैलाया जाता है।
साफ-सफाई अभियान में लगभग 40 नेचर गाईड व सरिस्का के स्टॉफ ने भाग लिया है। साफ-सफाई अभियान के दौरान प्लास्टिक बोतलें, पॉलीथीन व अन्य कचरे से 40 बैग भरकर कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
21 Feb 2025 19:03:21
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
Comment List