एल आई सी कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई
आल इण्डिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने नई भर्ती व AIIEA को मान्यता देने की मांग करते हुए एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
जयपुर। ऑल इण्डिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने नई भर्ती व AIIEA को मान्यता देने की मांग करते हुए एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। भारतीय जीवन बीमा निगम, जयपुर मण्डल द्वितीय की सभी 16 शाखाओ व मण्डल कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया।
मण्डल कार्यालय पर हुई सभा को नार्दन जोन इन्श्योरेन्स एम्पलाईज एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष कां रमेश जाजोरिया, मण्डल सचिव कां लोकेश शर्मा, संयुक्त सचिव कां मनीष अग्रवाल, जीवन बीमा निगम कर्मचारी साख एंव बचत समिति के अध्यक्ष प्रेमराज शर्मा व निदेशक कुंज बिहारी बंसल ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओ ने कर्मचारियों की तुरन्त भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने व संगठन को मान्यता प्रदान करने की मांग को नही मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
Comment List