कोटा में कोचिंग संस्थानों में सुसाइड मामलों पर स्पीकर और विपक्ष में हुई तकरार, धारीवाल ने कहा- कोटा में 5 साइकोलॉजिस्ट की जरूरत
कोचिंग सेंटर को लेकर विधेयक लाया जा रहा है वह तैयारी पर है
कोटा में कोचिंग संस्थानों में सुसाइड मामलों को लेकर गुरुवार को विधानसभा में हंगामा हुआ
जयपुर। कोटा में कोचिंग संस्थानों में सुसाइड मामलों को लेकर गुरुवार को विधानसभा में हंगामा हुआ। विधायक शांति धारीवाल के प्रश्न उठाने पर जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर के बीच स्थित तकरार हुई। जूली ने स्पीकर से कहा कि सुसाइड का मामला है आप उठाने नहीं दे रहे हैं यह सही नहीं है।
विधायक शांति धारीवाल ने कोटा में कोचिंग छात्रों की काउंसलिंग हेतु साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति का सवाल उठाया था। धारीवाल ने कहा कि कोटा में पांच साइकोलॉजिस्ट की जरूरत है, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। धारीवाल के सवाल करने के दौरान सदन में हंगामा की स्थिति बनी। मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट को हरी झंडी मिल गई है। गाइडलाइन में कोचिंग सेंटर पर काउंसलर होना जरूरी है। कोचिंग सेंटर को लेकर विधेयक लाया जा रहा है वह तैयारी पर है। कोचिंग सेंटर में कानूनी रूप से जाकर काउंसलर है या नहीं है यह चेक नहीं कर सकते।
Comment List