स्कूटी सवार से लूट करने वाले तीन किशोर निरुद्ध, स्कॉर्पियो जब्त
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस थाना करधनी ने राहगीर से मारपीट व लूट करने वाले तीन बालकों को निरुद्ध कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद की है।
जयपुर। पुलिस थाना करधनी ने राहगीर से मारपीट व लूट करने वाले तीन बालकों को निरुद्ध कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को परिवादी सुभाष चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 फरवरी की रात करीब 2:30 बजे जब वह स्कूटी से घर जा रहे थे, तब एक स्कॉर्पियो कार ने पीछे से टक्कर मार दी। गिरने पर कार से निकले कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल, स्कूटी की चाबी व बैग लूट लिया और फरार हो गए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी आलोक सिंघल व एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर तीन बालकों को दस्तयाब किया। पूछताछ में उन्होंने किराए की स्कॉर्पियो लेकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों को ट्रेस किया। वारदात के खुलासे में कांस्टेबल गजानंद और दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही।
Comment List