मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपी और खरीदार गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल किए बरामद, बाइक जब्त
चोरी की बाइक से राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनकर ले जाते
गांधी नगर थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपी और एक खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपी और एक खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत के 15 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित मुन्ना उर्फ तोफीक उर्फ कम्प्यूटर (23) संजय नगर भट्टा बस्ती, शाहरुख उर्फ मोटा (24) गुलाबपुरा अजमेर हाल किराएदार सूरजपोल रामगंज और आसिफ खान (23) भट्टा बस्ती तथा चोरी का माल खरीदने वाला जाहिद हुसैन उर्फ मोटू विजय नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि परिवादी सिद्धार्थ पारीक निवासी शिप्रापथ ने रिपोर्ट दी कि 12 फरवरी 2025 को मैं गणेश मंदिर में दर्शन कर तख्तेशाली रोड पर अपने मोबाइल से बात करता हुआ सेन्ट्रल पार्क जा रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे के आस-पास जैसे ही मैं आरबीआई बैंक के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर तीन अज्ञात व्यक्ति आए और मेरे मोबाइल को झपट्टा मारकर छीन कर ले गए। टीम ने जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदी है, इसलिए स्मैक व गांजा के नशे की लत को पूरा करने के लिए रुपयों की जरूरत के लिए पहले बाइक चोरी करते हैं और उसके बाद उस चोरी की बाइक से राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनकर ले जाते हैं।
Comment List