पटना में बदमाशों ने चलाई गोलियां, एसटीएफ ने ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार
तीन घंटे शहर में अघोषित कर्फ्यू के हालात रहे
शहर में बेखौफ बदमाश एक व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचे।
पटना। शहर में बेखौफ बदमाश एक व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचे। व्यापारी ने इंकार किया तो गोलियां चला दी और एक घर में घुस लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस और एसटीएफ ने ऑपरेशन चलाकर चार बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान तीन घंटे शहर ठहरा रहा। राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के राम लखन पथ 6 पर बदमाश एक व्यापारी के घर रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और रळऋ समेत 4 थानों की पुलिस ने उन्हें घर में घेर लिया, इसके साथ ही घर को दोनों तरफ के एरिया को सील करके मुठभेड़ के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी दौरान एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर मकान से कूद कर भाग गया। मौके पर करीब 10 थानों की पुलिस, एसएसपी, एसपी और एसटीएफ पहुंची थी।
लोगों में दहशत, आसपास का क्षेत्र खाली कराया : रिहायशी इलाके में घटना से लोगों में दहशत पसर गई। पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया और सीनियर एसपी पटना ने संभाला मोर्चा संभाल लिया।
Comment List