पुलिस थाना बिंदायका की कार्रवाई, 1.5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
13 दिसंबर 2023 को थाना बिंदायका में एक परिवाद दर्ज हुआ था
पुलिस थाना बिंदायका, जयपुर पश्चिम की टीम ने ग्राम सेवक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस थाना बिंदायका, जयपुर पश्चिम की टीम ने ग्राम सेवक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 1.5 साल से फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित बुड़ानिया ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर 2023 को थाना बिंदायका में एक परिवाद दर्ज हुआ था, जिसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि अभियुक्तों ने उनके बेटे को ग्राम सेवक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी की थी।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 348/2023 धारा 420, 406, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी सुरेश नेहरा पुत्र जगदीश चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है। इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह को भी पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए।
दिनेश कुमार काफी शातिर प्रवृत्ति का अपराधी था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके आधार पर पुलिस ने प्लान बनाकर उसे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान दिनेश कुमार, जो जाति से ब्राह्मण है, 36 वर्षीय बताया गया। वह मूल रूप से गांव सी-4, परवतवाड़ा, थाना बावल, जिला रेवाड़ी, हरियाणा का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह गुरुग्राम की सीताला कॉलोनी में रह रहा था।
जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि अन्य संभावित ठगी के मामलों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह कई अन्य लोगों को भी इसी प्रकार ठग चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Comment List