पुलिस एस्कॉर्ट मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एल्विश से होगी पूछताछ
वीडियो में शराब बिकना बताया जा रहा
वीडियो में एल्विश कह रहा है कि मेरे दोस्त को जयपुर में रात को शराब की जरूरत हुई, तो किसी के बताने पर हम प्रतापनगर पहुंच गए।
जयपुर। जयपुर शहर में यू-ट्यूबर एल्विश यादव द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जयपुर पुलिस के एस्कॉर्ट मिलने का वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस जल्द ही उससे पूछताछ करेगी। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एल्विश को यह नोटिस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तामील कराया है। पुलिस का नोटिस मिलने के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरा वीडियो अपलोड कर दिया। इस वीडियो में शराब बिकना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखा कि प्रताप नगर इलाके में रात आठ बजे बाद शराब बिक रही है।
वीडियो में एल्विश कह रहा है कि मेरे दोस्त को जयपुर में रात को शराब की जरूरत हुई, तो किसी के बताने पर हम प्रतापनगर पहुंच गए। वहां एक आंटी बाल्टी में शराब बेचती मिली। ज्ञातव्य है कि जयपुर घूमने के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट मिलने की बात कहकर एल्विश ने अपने सोशल अकाउंट पर पुलिस के गाड़ी के साथ वीडियो अपलोड किया था। इस संबंध में जयपुर पुलिस ने कहा कि एल्विश को किसी तरह की सुरक्षा और एस्कॉर्ट नहीं दिया गया। इसी आधार पर पुलिस ने एल्विश के खिलाफ पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की थी।
Comment List