अज्ञात चोरों का एक मकान पर धावा : लाखों की नकदी और आभूषण लेकर फरार, जाते समय महिला को छत से नीचे फेंका
महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें जांच में जुटी है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
बगरू। लालकोठी स्थित नामदेव कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान पर धावा बोलकर लाखों के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया। वही चोरों ने वारदात के चोरी की वारदात को अंजाम के बाद फरार होते समय एक महिला को छत से नीचे फेंक दिया। लोगों ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे लालकोठी स्थित नामदेव कॉलोनी में भगवान सहाय छीपा के मकान में छत के ऊपर से आए चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारियों व लोहे के बक्से से सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी चुरा ले गए। जब चोर वारदात को अंजाम देकर फरार होने ही वाले थे तभी पास के कमरे में सो रही महिला प्रियंका देवी किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर उठी और कमरे से बाहर आई, तो देखा कि एक चोर कमरे में था तो दूसरा बरामदे में खड़ा था। तभी चोरों ने पकड़े जाने का खतरा भांपकर महिला हो छत के नीचे फेंक दिया ओर मौके से फरार हो गए।
महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, पड़ोसियों ने सड़क पर पड़ी महिला को देखकर परिजनों को जगाया और घायल महिला को एसएमएस अस्पताल भिजवाया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। टीम द्वारा घटना का बारीकी से जांच कर फिंगर प्रिंट लिए हैं। वहीं देर शाम एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी ली। बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें जांच में जुटी है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
Comment List