60 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा रहेगा मौजूद

वर्ष 1965 के बाद यह दूसरा मौका

60 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा रहेगा मौजूद

वर्ष 1965 में जब महाशिवरात्रि का पर्व आया था, तब सूर्य, बुध और शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे। 

जयपुर। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को करीब साठ साल बाद दुर्लभ योग बन रहा है। वर्ष 1965 के बाद यह दूसरा मौका है, जब महाशिवरात्रि 26 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में आ रही है। इस दिन चार प्रहर की साधना से शिव की कृपा प्राप्त होगी। यह एक विशिष्ट संयोग है, जो लगभग एक शताब्दी में एक बार बनता है, जब अन्य ग्रह और नक्षत्र इस प्रकार के योग में विद्यमान होते हैं। इस प्रबल योग में की गई साधना आध्यात्मिक और धार्मिक उन्नति प्रदान करती है। वर्ष 1965 में जब महाशिवरात्रि का पर्व आया था, तब सूर्य, बुध और शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे। 

यह है मान्यता
इस प्रबल योग में की गई साधना आध्यात्मिक और धार्मिक उन्नति प्रदान करती है। पराक्रम और प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए सूर्य, बुध के केंद्र त्रिकोण योग का बड़ा लाभ मिलता है। इस योग में विशेष प्रकार से साधना और उपासना की जानी चाहिए। इस दिन सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है। कुण्डली विश्लेषक डॉ.अनीष व्यास ने बताया कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फ रवरी को सुबह 11.08 मिनट से होगी। इस तिथि का समापन अगले दिन 27 फरवरी को सुबह 8.54 मिनट पर होगा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर निशा काल में भगवान शिव की पूजा की जाती है।

कब मनाया जाता है शिवरात्रि पर्व
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए यह पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से कई गुना अधिक फ ल प्राप्त होता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम पिछली सरकार के स्कैम की जांच को लेकर भिड़े 2 विधायक : संजय शर्मा ने की कोई भी बड़ा आदमी हो, उसके खिलाफ जांच की बात, जूली ने कहा- क्या जांच करवाने में हो सक्षम
वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछली सरकार हुए सभी स्कैम की जांच करवाएंगे। चाहे कोई भी बड़ा आदमी हो,...
विधानसभा में बहरोड मिडवे को शुरू करने की योजना पर उठा सवाल : जसवंत यादव ने की प्रारंभ करने की मांग, दीया ने जवाब में कहा- सरकार जल्दी लेगी निर्णय
फिरोजपुर फीडर की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग में लंबित : राज्य सरकार कर रही स्वीकृति के प्रयास, जल संसाधन विभाग ने केन्द्रीय जल आयोग से ली स्वीकृति 
असर खबर का - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए जांच के आदेश
असर खबर का : एक साल बाद हुई कोटा उत्तर की बजट बोर्ड बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट, बजट पारित
स्पेस पर भी छिड़ सकती है कब्जे की लड़ाई, क्या यूएन अंतरिक्ष नीति बनाएगा
‘टोस्टर’ का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मजबूत दोस्ती के कारण लिया : अभिषेक बनर्जी