विकसित भारत 2047 के पायलट कार्यक्रम के लिए विकास योजना महत्वपूर्ण : महाराष्ट्र के विकास की गति अन्य राज्यों की तुलना में अधिक, फडणवीस ने कहा- भविष्य में इसे बढ़ाने की दिशा में कर रहे है काम
दो ट्रिलियन रुपये की निवेश क्षमता वाला एकमात्र भारतीय शहर
राज्य में कई बड़ी परियोजनाएं और विकास कार्य चल रहे हैं तथा सरकार इनके क्रियान्वयन में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के पायलट कार्यक्रम और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के अनुरूप एक विकास योजना तैयार करना आवश्यक है। फडणवीस ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर सुब्रमण्यम के आवास पर बैठक में संबोधन के दौरान यह बात कही। बैठक के दौरान सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की अवधारणा और उन क्षेत्रों पर एक कंप्यूटर प्रस्तुति प्रदान की, जिनमें राज्य से काम करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास की गति अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। हम भविष्य में इसे और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कई बड़ी परियोजनाएं और विकास कार्य चल रहे हैं तथा सरकार इनके क्रियान्वयन में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि नया निवेश भी आ रहा है।
सुब्रमण्यम ने कहा कि मुंबई में निवेश के बड़े अवसर हैं, जो दो ट्रिलियन रुपये की निवेश क्षमता वाला एकमात्र भारतीय शहर है। देश के ऊर्जा क्षेत्र में महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा है और इस क्षेत्र में इस राज्य का काम अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की विकास योजना तैयार है और इसमें तेजी लानी चाहिए। उन्होंने राज्य में जारी विकास कार्यों की नियमित समीक्षा किये जाने की उम्मीद जतायी।
Comment List