उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित : बीजू जोसफ ने दिया डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल, कहा- बाकी लोग भी इनसे लें प्रेरणा

बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें

उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित : बीजू जोसफ ने दिया डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल, कहा- बाकी लोग भी इनसे लें प्रेरणा

भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से जनता की सेवा का कार्य करते हुए पुलिस का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ाते रहेंगे।

जयपुर। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवायें देने वाले 2 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 3 पुलिस निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 2 हेडकांस्टेबल, 1 कांस्टेबल, 1 विशिष्ट लोक अभियोजक को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल देकर सम्मानित किया एवं 1 अतिउत्कृष्ट, 9 उत्कृष्ट सेवा पदक भी देकर सम्मानित किया है।
पुलिस आयुक्त ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को बधाई एवं उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि डीजीपी डिस्क विशेष कार्य करने वालों को ही दी जाती है। इतनी बड़ी फोर्स में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनको कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाये, तो यह उनके काम का भी सम्मान है। बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से जनता की सेवा का कार्य करते हुए पुलिस का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ाते रहेंगे।

डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वालों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  शिल्पा चौधरी, हेमन्त जाखड, पुलिस निरीक्षक  गुरू भूपेन्द्र सिंह,  सुरेश चन्द,  राजेन्द्र गोदारा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक  प्रद्युमन कुमार, हेडकांस्टेबल  रामसिंह, लोकेश कुमार एवं विशिष्ठ लोक अभियोजक रचना मान शामिल थे। साथ ही अति उत्कृष्ट सेवा पदक से हैडकांस्टेबल राजेश कुमार एवं उत्कृष्ट सेवा पदक से हैडकांस्टेबल बृजमोहन, अमित कुमार,  ओमप्रकाश, यादराम, कांनिस्टेबल  महेश कुमार, सुरेश चन्द, रामलाल, संदीप कुमार को सम्मानित किया।   
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध  कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डा रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय  देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, अपराध  कुन्दन ​कवरिया, यातायात शाहिन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  हरिराम जाखड़, सुलेश चौधरी, रानू शर्मा, राजवीर सिंह, लाखन मीणा,सीताराम प्रजापत, सहायक पुलिस आयुक्त हेमराज मूंड सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
इधर दोपहर एक बजे के आस पास मिल्कमैन गली नंबर 8 में एक गोदाम में भी आग की सूचना पर...
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं
दिव्या मोहनानी को न्याय की मांग : मानसरोवर में सिंधी समाज का विशाल प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
जैविक खाद तो नहीं बनी, कबाड़ का लग गया अम्बार