अभद्र कमेंट करने वाले यूट्यूबरों के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज
शो में समाज के लिए गंदी भाषा का उपयोग
साइबर क्राइम थानाप्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहले से ही वहां पर एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिस पर जांच की जा रही है।
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में इंडियाज गॉट टैलेंट शो में पैरेंट्स पर गंदे कमेंट्स करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन भेज दी है। साइबर क्राइम थानाप्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहले से ही वहां पर एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिस पर जांच की जा रही है।
वहीं जयपुर में जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने रिपोर्ट दी कि यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम की ओर से अश्लील, आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया। ऐसे में इस इंडिया गॉट टैलेंट शो को बंद कर देना चाहिए। रिपोर्ट में रेटा ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा माखीजा, आशीष चंचलानी और और जयप्रीत सिंह ने शो में समाज के लिए गंदी भाषा का उपयोग किया।
Comment List