दो शातिर वाहन चोर और खरीदार गिरफ्तार, 20 ऑटो-ई-रिक्शा, पांच बाइक समेत कबाड़ी को बेची गर्ई पांच बैट्री और 11 टायर बरामद
100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक कर तीन चोरों को पकड़ा
आरोपी लूटी हुई चेन को मुथुट फिनकॉर्प में जमा करा कर लोन उठा लेता है। ये मादक पदार्थ के नशे के आदि हैं जो कि नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग करते हैं।
जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने थ्री व्हीलर और बाइक चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर तथा एक चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 ऑटो-ई-रिक्शा, पांच बाइक समेत कबाड़ी को बेची गर्ई पांच बैट्री और 11 टायर बरामद किए हैं। ये आरोपी चोरी की बाइक से चेन और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करते थे। इनके कब्जे से छीनी गई 10 सोने की चेन बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपित रिजवान हुसैन उर्फ असरार उर्फ अशु (24) पालड़ी मीणा खोहनागोरिया आगरा रोड हाल पटेल नगर बावड़ी के पास खोहनागोरियान के कब्जे से 16 थ्री व्हीलर, 10 मोबाइल फोन, रोशन गहलोत (22) जवाहर नगर आदर्श नगर हाल जयसिंहपुरा खोर के कब्जे से चार थ्री व्हीलर, पांच बाइक और निबरार खान उर्फ अरमान (24) बंदायु उत्तरप्रदेश हाल जामडोली आगरा रोड के कब्जे से ऑटो की पांच बैट्री और 11 टायर बरामद किए हैं। एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि थानाप्रभारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कोतवाली क्षेत्र में छह फरवरी 2025 को ऑटो चोरी की रिपोर्ट पर चोरों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक कर तीन चोरों को पकड़ लिया।
तरीका वारदात
मुल्जिम रिजवान रात के समय घर के बाहर सड़क किनारे सूने खडे ई रिक्शा या ऑटो को किसी भी पुरानी चाबी या हैण्डल लॉक तोड़कर वायर के कनेक्शन कर वाहनों को चुराकर ले जाता है और किसी सूने स्थान पर ले जाकर ऑटो में से बैट्री, टायर निकाल कर कबाड़ी को बेच देता है। मुल्जिम रोशन गहलोत अपने साथी रिजवान के साथ बाइक चोरी करता हैं। चोरी की बाइक से जयपुर में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल, चेन स्नैचिंग करता है। आरोपी लूटी हुई चेन को मुथुट फिनकॉर्प में जमा करा कर लोन उठा लेता है। ये मादक पदार्थ के नशे के आदि हैं जो कि नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग करते हैं।
Comment List