दीया कुमारी ने पेश किया बजट : 1.25 लाख पदों पर होगी भर्तियां, 150 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त ; मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा
वह एक पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी है
सूत्रों के अुनसार इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले कार्यों पर अधिक ध्यान रह सकता है।
जयपुर। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। कुमारी ने अपना तीसरा बजट पेश किया। उनका यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले वह एक पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी है। बजट भाषण की शुरूआत करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए है। हमने रामसेतु लिंक परियोजना को धरातल पर लाने का काम किया है। राइजिंग राजस्थान के तहत देश-विदेश के निवेशकों ने हमारी सरकार में विश्वास व्यक्त किया है। प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी, जिनके घरों पर जगह नहीं है, वहां सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। बजट की घोषणा के अनुसार 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। कुमारी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया है। कुमारी के भाषण में सबसे बड़ी घोषणाएं युवाओं के लिए की गई। बजट भाषण के अनुसार सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में 1 लाख 25 हजार पदों पर अगले वित्तीय वर्ष में भर्ती होगी। वहीं निजी क्षेत्र में 1.5 लाख नौकरियां दिलाई जाएंगी। पुरस्कृत खिलाड़ियों को भूमि आवंटित की जाएगी। सभी कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू किए जाएंगे। युवाओं में आत्महत्या के हादसों को रोकने के लिए कोटा, जोधुपर में सेंटर खोले जाएंगे।
कुमारी ने कहा कि पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। धार्मिक पर्यटन स्थलों का भी विकास होगा। ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट बनया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ की लागत लगेगी। मंदिरों में भोग की राशि 3 हजार रुपए और पुजारियों का मानदेय 7हजार रुपए किया गया है। गोविंद देव कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
किसानों को 25 हजार करोड़ रुपए का ऋृण दिया जाएगा। अगले साल 35 लाख से अधिक किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली लोन दिया जाएगा। इसके लिए 738 करोड़ ब्याज अनुदान दिया जाएगा। 2500 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां खोली जाएंगी। नए 8 जिलों में क्रय विक्रय सहकारी संघ, केवीएस खोलने की घोषणा बजट में की गई है।
हमने अल्प अवधि में ही पूँजीगत व्यय में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए 9 हजार 600 किमी से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण एवं 13 हजार किमी. से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है। साथ ही राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर लाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। प्रदेशवासियों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। इसे देखते हुए 1500 हैंडपंप और एक हजार ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की गई।
पेयजल :
- 20 लाख घरों में कनेक्शन, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए
- मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) प्रारम्भ, 5 हजार 830 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के कार्य
- एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगेंगे।
- तकनीकी अधिकारियों/ कर्मचारियों का संविदा कैडर बनाते हुए एक हजार
- 50 पद सृजित किए जाएंगे।
सड़क :
- स्टेट हाईवे, बाईपास रोड, फ्लाईओवर्स, एलिवेटेड सड़कें, आरओवी, पुल आदि के निर्माण, तमचंपत तथा उन्नयन के कार्य 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न कार्य
- 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, 2 हजार 750 किलोमीटर से अधिक लम्बाई
- 21 हजार किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में 10-10 करोड़ रुपये की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य, मरूस्थलीय क्षेत्रों में यह राशि 15-15 करोड़ रुपये प्रति विधानसभा क्षेत्र
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : चतुर्थ चरण, एक हजार 600 बसावटों को आगामी 2 वर्षों में डामर सड़क से जोड़ना
- अटल प्रगति पथ, 5 हजार से अधिक आबादी वाले 250 ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट लागत 500 करोड़ रुपये
- 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण कार्य के लिए डीपीआर, 50 करोड़ रुपये का प्रावधान
- जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर की विभिन्न सेक्टर रोड के कार्य, लागत 575 करोड़ रुपये
- जयपुर शहर के ट्रैफीक की स्थिति में सुधार हेतु 250 करोड़ रुपये के कार्य
- जयपुर में बीआरटीएस को हटाया जाना
- रोडवेज के लिए जीसीसी मॉडल पर 500 नयी बसें, शहरी क्षेत्रों हेतु भी 500 बसें
- सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्रा से अम्बाबाड़ी एवं विद्याधरनगर (टोडी मोड़ तक) जयपुर मेट्रो का कार्य हाथ में, 12 हजार करोड़ रुपये की लागत
- जगतपुरा एवं वैशाली नगर क्षेत्रों में मेट्रो के विस्तार हेतु डीपीआर
- समस्त संभागीय मुख्यालयों हेतु विस्तृत मोबिलिटी प्लान
- ‘पंचगौरव योजना’ को गति देना, 550 करोड़ रुपये के कार्य
- डांग, मगरा, मेवात एवं बृज क्षेत्रीय विकास योजनाओं हेतु 100-100 करोड़ रुपये
- सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम’, 150 करोड़ रुपये का फंड एवं टीएसपी फंड की राशि में वृद्धि, एक हजार 750 करोड़ रुपये
- महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 3 हजार 400 लाख मानव दिवसों का सृजन
- स्वामित्व योजना, ड्रोन सर्वे कर 2 लाख परिवारों को नए पट्टे
ऊर्जा :
- आगामी वर्ष 6 हजार 400 मेगावाट से अधिक अतिरिक्त उत्पादन
- 5 हजार 700 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के कार्य
- रबी, 2025 के लिए विद्युत वितरण के पीक सप्लाई में वृद्धि कर 20 हजार 700 मेगावाट बिजली सप्लाई
- 50 हजार नए कृषि कनेक्शन तथा 5 लाख डोमेस्टिक कनेक्शन
- अधिक दर पर अन्य राज्यों के साथ बैंकिंग करने की व्यवस्था समाप्त
- निजी क्षेत्र के माध्यम से आगामी वर्ष 10 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन
- 765 केवी का एक; 400 केवी के पाँच; 220 केवी के तेरह; 132 केवी के अट्ठाइस एवं 33/11 केवी के 133 जीएसएस की स्थापना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से निःशुल्क सोलर प्लांट्स, 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क
- अल्प आय वर्ग के परिवारों के लिए सामुदायिक सोलर प्लांट्स स्थापित
पर्यटन, कला एवं संस्कृति :
- पर्यटन विकास की गतिविधियों के लिए वर्ष 975 करोड़ रुपये
- हेरिटेज ट्यूरिज्म को बढ़ावा
- प्रदेश में नाइट पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु (100 करोड़ रुपये)
- ऐतिहासिक कलात्मक हवेलियों के संरक्षण हेतु शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना एवं हेरिटेज वॉक
- लोक गायकों एवं संगीतकारों हेतु बीकानेर में गवरी देवी कला केन्द्र
कृषि :
- राम जल सेतु लिंक परियोजना को और वृहद् रूप देते हुए 9 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य
- मनोहरथाना वृहद सिंचाई परियोजना-2 हजार 250 करोड़ रुपये
- धौलपुर लिफ्ट परियोजना तथा कालीतीर परियोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु प्रावधान-950 करोड़ रुपये
- Rajasthan Water Sector Livelihood Improvement Project (RWSLIP)-Phase-III 36 सिंचाई उप परियोजनाओं के सिंचाई सम्बन्धी
- कार्य से एक लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्चित, 342 करोड़ रुपये का व्यय
- संगरिया, टिब्बी, रावतसर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा के एक लाख 7 हजार हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में पक्के खालों का पुनर्निर्माण हनुमानगढ़, 590 करोड़ रुपये
- 100 एनिकटों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार 500 करोड़ रुपये का व्यय
- बीसलपुर परियोजना की दायीं व बायीं मुख्य नहर व विभिन्न माइनर प्रणालियों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के कार्य-टॉक, 102 करोड़ 71 लाख रुपये का व्यय
- Micro Irrigation के लिए एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्रावधान, 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर में Drip एवं Sprinkler Irrigation System के लिए अनुदान, एक हजार 250 करोड़ (एक हजार दो सौ पचास करोड़) रुपये का व्यय
- 25 हजार Farm Ponds, 10 हजार डिग्गियों, 50 हजार सौर पम्प संयंत्रों तथा 20 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन के लिए 900 करोड़ रुपये का अनुदान
- PM किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि, आगामी वर्ष से 9 हजार रुपये प्रतिवर्ष
- गेहूँ के Minimum Support Price (MSP) के ऊपर प्रति क्विंटल Bonus राशि को भी बढ़ाकर 150 रुपये
- राजस्थान कृषि विकास योजना (RajKVY) के अन्तर्गत आगामी वर्ष एक हजार 350 करोड़ रुपये के कार्य
आगामी वर्ष में, एक हजार Custom Hiring Centres - आधुनिक तकनीकी आधारित कृषि उपकरणों यथा-Power Tiller, Disc Plough, Cultivator, Harrow, Reaper, ट्रैक्टर चलित यंत्र आदि को उपलब्ध करवाने हेतु 300 करोड़ रुपये का अनुदान
- 11 लाख 50 हजार किसानों को संकर मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 5 लाख किसानों को मूंग व मोठ
- 7 लाख किसानों को सरसों बीज तथा एक लाख 50 हजार जल्वाजातीय कृषकों को सब्जियों हेतु 35 लाख बीज मिनीकिट (180 करोड़ रुपये)
मृदा शक्ति संवर्धन योजना के अंतर्गत कृषकों को हरी खाद के लिए 3 लाख उँचा बीज मिनिकिट Centre of Excellence of Artificial Intelligence in Agriculture की स्थापना - बांसवाड़ा में Centre of Excellence for Maize की स्थापना
- भरतपुर में Centre of Excellence for Honey Bee-keeping की स्थापना
- लगभग 75 हजार किसानों को 30 हजार किलोमीटर लम्बाई में तारबन्दी हेतु अनुदान, 324 करोड़ रुपये का व्यय
- 2 हजार कृषकों को उन्नत तकनीक के Green house-Polyhouse/Shednet, Plastic Mulching, Low Tunnel उपलब्ध करवाने के लिए
- 225 करोड़ रुपये का अनुदान
- मिड-डे-मील कार्यक्रम तथा माँ-बाड़ी केन्द्रों में Pilot Basis पर श्रीअन्न आधारित उत्पाद Introduce
- किसानों को 25 हजार करोड़ रुपए के कृषि ऋण की घोषणा
युवा विकास एवं कल्याण :
- 'राजस्थान रोजगार नीति-2025', 500 करोड़ रुपये का विवेकानन्द रोजगार सहायता कोष
- एक लाख 25 हजार (एक लाख पच्चीस हजार) पदों पर भर्तियाँ
- निजी क्षेत्र में एक लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध
- 'विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना' प्रारम्भ, 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत Interest Subsidy, 5 लाख रुपये तक Margin Money
- एक हजार 500 नये Startups बनाते हुए 750 से अधिक Startups को Funding
- बैंगलुरू, दिल्ली व मुम्बई में i-Start Facilitation Desks
- प्रत्येक संभाग में Centre for Advanced Skilling and Career Counselling की स्थापना
- 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर
- कोटा में Vishwakarma Skill Institute
- 8 नवीन ITIs, 36 ITIS का 39 करोड़ रुपये से नवीनीकरण
- 3 नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय
- 11 नवीन महाविद्यालय, 9 कन्या महाविद्यालय, 2 कृषि महाविद्यालय,
- जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में वैदिक गुरुकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना
- मिर्जेवाला-श्रीगंगानगर में सैनिक स्कूल तथा अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर व कोटा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना
- 50 प्राथमिक विद्यालयों का 8वीं कक्षा तक, 100 विद्यालयों का उच्च्च माध्यमिक विद्यालयों में upgradation
- विद्यालयों में Class-rooms, Labs, Computer Lab एवं toilets का निर्माण, 225 करोड़ रुपये का व्यय
- 15 हजार विद्यालयों में CCTV कैमरों की स्थापना
- एक हजार 500 विद्यालयों में Atal Tinkering Labs, अलवर, अजमेर व बीकानेर में Digital Planetariums तथा भरतपुर, कोटा, अजमेर एवं बीकानेर के Science Centres में Innovation Hubs की स्थापना
- 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में Open Gyms एवं खेल मैदान
- कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में Para Sports के लिए Special Sports Complex,
- SMS Stadium, जयपुर में Badminton Academy तथा उदयपुर में Lacrosse Academy, जयपुर में Shooting Range मय आवासीय सुविधा तथा 5 जिलों में Boxing Rings की स्थापना
- जयपुर के चित्रकूट व विद्याधर नगर स्टेडियम, हनुमानगढ़, नागौर, नीमकाथाना-सीकर में Synthetic Tracks का निर्माण
- खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेलों में मलखंभ, खो-खो, थंगटा, रस्साकसी एवं कबड्डी आदि पारम्परिक खेलों का आयोजन
- एक हजार खिलाड़ियों को मानदेय पर Part Time प्रशिक्षक की भूमिका
- . द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षकों को भी भूमि आवंटित, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी Sports Quota
- नशामुक्त राजस्थान की संकल्पना-समस्त महाविद्यालयों में चरणबद्ध रूप से नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र
- कोटा, जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केन्द्र
बजट की मुख्य घोषणाएं :
- 13 हजार किलोमीटर सेे अधिक सड़कों का उन्नयन किया।
- 3600 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण
- 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य
- 1500 हैंडपंप और एक हजार ट्यूबवेल लगाएं जाएंगे
- 2 लाख घरों में कनेक्शन के लिए 425 करोड़
- पेयजल विभाग में 1050 पदों की घोषणा
- सड़कों के विकास के लिए 5 हजार करोड़
- 9600 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण
- हर विधानसभा में 10 करोड़ रुपए से विकास कार्य
- मरूस्थलीय क्षेत्र के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
- 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण
- जयपुर शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़
- रोडवेज को मिलेगी 500 नई बसें
- जयपुर मेट्रो फेज 2 का काम पकड़ेगा रफ्तार
- प्रदेश में बनेंगे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे
- शहरों में 2 लाख नए पट्टें दिए जाएंगे
- जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो का होगा विस्तार
- सीवरेज, ड्रेनज के लिए 12 हजार करोड़ रुपए
- राजस्थन ट्रेड प्रमोशन पॅालिसी लाई जाएगी
- नगरीय निकाय में 500 पिंक टॉयलेट बनेंगे
- ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए 100-100 करोड़ की घोषणा
- सामुदायिक सोलर प्लांट लगाने का फैसला
- 15 शहरों में रिंग रोड का होगा निर्माण
- धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 975 करोड़
- ट्राइबल टूयूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा
- मंदिरों के विकास के लिए 101 करोड़
- गोविंद देव कला महोत्सव के आयोजन की घोषणा
- पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपए
- एक लाख 25 हजार पदों पर होगी भर्तियां
- निजी क्षेत्र में 1.50 लाख नौकरियांं
- राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएंगी
- कोटा में कौशल विकास इंस्ट़ीट्यूट बनेगा
- बीकानेर में इनोवेशन हब बनाने की घोषणा
- तकनीकी संस्थाओं में स्पोर्ट्स कोटा लागू होगा
- वरिष्ठ नागरिकों को घर पर नि:शुल्क दवा मिलेगी
- मां नेत्र वाउचर योजना शुरू की जाएगी
- टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड़ रुपए की
- 2 करोड़ के लोन 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी
- इंवेेस्टमेंट के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
- गंभीर, आसध्य रोगोंं के लिए 1300 करोड़
- फिट राजस्थान के लिए 50 करोड़
- 750 डॉक्टर, 1500 पैरामेडिकल पदों पर होगी भर्तियां
- 50 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
- केरियर कांउसिलिंग सेंटर की स्थापान की जाएगी
- राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा
- हर ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना
- राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा
- आंगनबाड़ी में बच्चों को सप्ताह में 5 दिन मिलेगा दूध
- 10 लाख नए परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ेंगे
- सरदार पटेल साइबर केंद्र स्थापित किए जाएंगे
- 20 लाख महिलाएं होंगी लखपति दीदी
- 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर खुलेंगे अन्नपूर्णा भंडार
- साइबर कंट्रोल में खर्च होंगे 350 करोड़
- अग्निवीरों को फायर सर्विस में आरक्षण
- ईआरसीपी-पीकेसी के लिए 9300 करोड़
- किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर किया 9000
- मिड-डे मिल में श्रीअन्न मिलेगा
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख
- गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत मिलेगा लोन
- एक हजार पशुधन निरीक्षकों की भर्ती की घोषणा
- 2.5 लाख परिवारों को ब्याज मुक्त लोन
- 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की घोषणा
- गोबर गैस प्लांट के लिए सब्सिडी
- एग्रो फोरेस्ट पॉलिसी लाई जाएगी
- अगले साल ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक समिट
- राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी
- कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ रुपए के काम
- क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के लिए 900 करोड़
- 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान
- हरित अरावली परियोजना लागू की जाएगी
- खनन क्षेत्र के लिए एमनेस्टी लाई जाएगी
- वैट एमनेस्टी लाते हुए 50 लाख तक डिमांड माफ
- ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक बनेंगे
- राजस्थान ग्रीन क्रेडिट योजना लाई जायेगी
- लीज राशी पर ब्याज पेन्लटी में छूट
- पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी
- गोपाल क्रेडिट कार्ड पर स्टांप डयूटी माफ
- प्रदेश में बनगें जीरो एक्सीडेंट जोन
- प्रदेश में लगाएं जाएंगे 10 करोड़ पौधें
Comment List