विधानसभा में बजट पर होगी 20 घंटे बहस, मुख्यमंत्री बजट पर बहस का देंगे जवाब
बजट पर चार दिन ही बहस होती रही, पांचवें दिन जवाब देगी सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तुत किए गए बजट पर विधानसभा में 20 घंटे बहस होगी
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तुत किए गए बजट पर विधानसभा में 20 घंटे बहस होगी। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट पर बहस का जवाब देंगे। सरकारी उप सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में रखते हुए बताया कि बजट पर 5 दिन बहस होगी, पांचवें दिन सरकार जवाब देगी। सदन की बैठक 21 फरवरी को होगी, उसके बाद 22 व 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 व 25 फरवरी को सदन की बैठक होगी। 26 को महाशिवरात्रि के कारण बैठक नहीं होगी। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट पर बहस का जवाब देंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवरानी ने कहा कि यह पहला मौका है, जब बजट पर 5 दिन बहस होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बहस में भाग ले सके। अब तक बजट पर चार दिन ही बहस होती रही है। देवनानी में बहस के लिए राजनीतिक दलों को समय का बंटवारा करते बताया कि बहस में बीजेपी 11 घंटे 54 मिनट, कांग्रेस 6 घंटे 36 मिनट, आदिवासी पार्टी 24 मिनट, बहुजन समाजवादी पार्टी 12 मिनट, निर्दलीय 48 मिनट और राष्ट्रीय लोकदल को 6 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
Comment List