डिज्नी+ हॉटस्टार लेकर आया है इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी

हमेशा से कुणाल कोहली की फिल्मों के बड़े प्रशंसक रहे हैं

डिज्नी+ हॉटस्टार लेकर आया है इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी

वद्र्धन और कावेरी ने अपने शानदार अभिनय से इस कहानी को जीवंत बना दिया है। 

मुंबई। कुणाल कोहली निर्देशित फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डिज्नी+ हॉटस्टार इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बॉबी और ऋषि की कहानी लेकर आया है। कैम्ब्रिज की हसीन वादियों में पनपी यह कहानी प्यार और चुनौतियों से भरी हुई है। बॉबी और ऋषि, दोनों अपनी-अपनी उलझनों और अलग सोच के बावजूद एक-दूसरे के करीब आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है, जबकि इसे जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और द प्रोडक्शन हेड क्वार्टर्स के मोहन नडार ने प्रोड्यूस किया है। वद्र्धन पुरी और कावेरी कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है। कुणाल कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी को दर्शकों के सामने लाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा से ऐसी प्रेम कहानी बनाना चाहा था, जो आज की पीढ़ी को पसंद आए और उनके जीवन की उलझनों को भी दर्शाए। उनका मानना है कि सच्चा प्यार किसी भी बाधा को पार कर ही लेता है। इस शो को लेकर पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, जिससे यह दर्शकों के दिलों को छू सके। वद्र्धन और कावेरी ने अपने शानदार अभिनय से इस कहानी को जीवंत बना दिया है। 

ऋषि की भूमिका निभाने वाले वद्र्धन पुरी ने बताया कि वह हमेशा से कुणाल कोहली की फिल्मों के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा थी। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के जरिए यह सपना पूरा हो गया। उन्होंने याद किया कि जब हम तुम रिलीज हुई थी, तो उन्होंने इसे छह बार देखा था और आज भी यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। उन्होंने कावेरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद मेहनती और अपनी कला में निपुण हैं। उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। बॉबी की भूमिका निभा रहीं कावेरी कपूर का कहना है कि बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी एक संयोग से बनी प्रेम कहानी है, जो इस विचार को दर्शाती है कि सच्चा प्यार आपको खुद ही ढूंढ लेता है। बॉबी का किरदार बेहद खास है, क्योंकि वह अपनी भावनाओं और दुविधाओं में उलझी रहती है। यह भूमिका उनके लिए काफी दिलचस्प लेकिन चुनौतीपूर्ण भी थी। इस किरदार को पूरी तरह से समझने के लिए उन्होंने कई वर्कशॉप से गुजरकर उसके हर पहलू को गहराई से जाना और फिर पूरी तरह उसमें डूब गईं। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी 11 फरवरी से केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई