बजट को लोक लुभावन बनाकर लोगों को किया गुमराह : भर्तियों को लेकर स्पष्ट बात नहीं, निजी क्षेत्र में रोजगार को कम कर 1.50 लाख कर दिया; जूली ने कहा - हमारे समय की कुछ घोषणाओं को किया कॉपी पेस्ट
किसान के साथ धोखा किया गया है
हमारे समय की कुछ घोषणाओं को बजट में कॉपी पेस्ट कर दिया है। किसान सम्मान निधि में किसान के साथ धोखा किया गया है।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अपनी पुरानी घोषणाओं को ही पूरा नहीं कर पाई। इस बजट में पुरानी कई योजनाओं को फिर से जोड़ दिया। बजट में भर्तियों को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं की। निजी क्षेत्र में 2 लाख रोजगार को कम कर 1.50 लाख ही कर दिया गया। राइजिंग राजस्थान के एमओयू को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया। हमारे समय की कुछ घोषणाओं को बजट में कॉपी पेस्ट कर दिया है। किसान सम्मान निधि में किसान के साथ धोखा किया गया है।
किसानों को कई फसलों पर एमएसपी पर खरीद नहीं की जा रही। पशुपालकों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिल पा रहा है। पिछले बजट की घोषणाएं ही धरातल पर नहीं उतर पाई। मेडिकल सेवाओं को लेकर थोथी घोषणाएं की गई। आरयूएचएस में ही खाली पदों को नहीं भर पाएं। भूमि नीलामी वाले किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पा रहे है। गौशालाओं के अनुदान को 9 की जगह 12 महीने करने की जरूरत है। अनुप्रति योजना में विद्यार्थियों का चयन अभी तक नहीं हुआ। हमारे समय की कई योजनाओं को सरकार ने रोक दिया है। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है।
जूली ने कहा कि बजट को लोक लुभावन बनाकर लोगों को गुमराह किया गया है। युवाओं के साथ धोखा किया गया है। घोषणाओं में चरणबद्ध तरीके से शब्द जोड़ दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि कितने चरण में काम होंगे। ये सरकार किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर ही स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है। लोगों को 100 यूनिट फ्री बिजली बंद करने के मुद्दे पर सरकार को अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि लोगों में असमंजस बना हुआ है। भजनलाल सरकार सोलर एनर्जी में निजी कम्पनियों को हावी करना चाहती है। राइजिंग राजस्थान के एमओयू पर कहा कि कई एमओयू सिर्फ कागजों में ही हुए हैं। भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर हो गई है।
Comment List