बजट पर गोविन्द डोटासरा ने दी प्रतिक्रिया : बजट में सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है, सरकार ने नई बोतल में पुरानी शरबत भरकर पेश की
ईआरसीपी योजना में भी सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल बना
भजनलाल सरकार के विधानसभा में पेश आम बजट पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है, जिससे सभी वर्गों के साथ कुठाराघात हुआ है
जयपुर। भजनलाल सरकार के विधानसभा में पेश आम बजट पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है, जिससे सभी वर्गों के साथ कुठाराघात हुआ है। सरकार ने नई बोतल में पुरानी शरबत भरकर पेश की है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में आंकड़ों का मायाजाल बनाकर युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को भृमित किया है। नौकरी की घोषणा में युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है। सरकार ने 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा में सोलर एनर्जी से जोड़कर बड़ा खेल किया है। इसमें निजी कम्पनियों के जरिए लोगों की सब्सिडी का पैसा निजी कम्पनियों को देने की तैयारी की जा रही है। ईआरसीपी योजना में भी सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल बना है। इस खेल में केवल कुछ ही जिलों को पानी की व्यवस्था होगी। कुछ बड़े नेताओं ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पानी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ी संख्या में आबादी पानी के लिए हाहाकार करेगी।
यमुना के पानी की तो 14 महीने में डीपीआर तक नहीं बनी। नए 8 जिलों में 1000 करोड़ ऊंट के मुंह में जीरा है। नई सड़क, बिजली, पानी निर्माण के लिए कोई घोषणा नही की है। बजट में नगर पालिकाओं के लिए कुछ नहीं बोला। ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन के लिए कोई बजट नही दिया। पुराने कृषि कनेक्शन दे नहीं पा रहे और नए कनेक्शन की घोषणा कर रहे हैं। प्रदेश के दलित, आदिवासी, किसान,महिलाएं, युवा सभी निराश हैं। थोथी घोषणाओं वाला यह बजट सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है।
Comment List