गोविंद विहार आवासीय योजना की जेडीसी ने निकाली लॉटरी, लॉटरी से हुआ 202 भूखंडों का आवंटन
योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वमी निर्धारित
जेडीए द्वारा पहली बार पट्टा जारी करने से पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं, डिमार्केशन, साइट प्लान एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे पट्टा जारी करने में केवल दस्तावेज की जांच में लगने वाला समय ही लगेगा।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी ने जोन 10 में विकसित की गई नवसृजित गोविन्द विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों की लॉटरी निकाली। नागरिक सेवा केन्द्र में जेडीए आयुक्त ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर 204 सफल आवेदकों को भूखंडों का आवंटन किया गया। आनंदी ने कहा कि जेडीए के जोन 10 में विकसित की गई नवसृजित गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई। सफल आवेदकों से 21 दिवस की अवधि एवं 9 एवं 10 मार्च को जेडीए परिसर में आयोजित किए जाने वाले शिविर में दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद जेडीए द्वारा पट्टा जारी किया जाएगा। जेडीए द्वारा पहली बार पट्टा जारी करने से पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं, डिमार्केशन, साइट प्लान एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे पट्टा जारी करने में केवल दस्तावेज की जांच में लगने वाला समय ही लगेगा।
योजना के असफल आवेदकों को आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जाएगी, जिससे आगामी माह में लांच की जाने वाली नवीन योजनाओं में आवेदन किए जा सकेंगे। आनन्दी ने बताया कि योजना में 45 वमी तक के भूखण्डों की संख्या 34 के विरूद्ध 53344 आवेदन पत्र, 46 से 75 वमी तक के भूखण्डों की संख्या 55 के विरूद्ध 44181 आवेदन पत्र, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 के विरूद्ध 20447 आवेदन पत्र एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डों की संख्या 65 के विरूद्ध 14743 आवेदन पत्र सहित 1 लाख 32 हजार 715 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए हैं। योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वमी निर्धारित हैं।
Comment List