गोविंद विहार आवासीय योजना की जेडीसी ने निकाली लॉटरी, लॉटरी से हुआ 202 भूखंडों का आवंटन

योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वमी निर्धारित

गोविंद विहार आवासीय योजना की जेडीसी ने निकाली लॉटरी, लॉटरी से हुआ 202 भूखंडों का आवंटन

जेडीए द्वारा पहली बार पट्टा जारी करने से पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं, डिमार्केशन, साइट प्लान एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे पट्टा जारी करने में केवल दस्तावेज की जांच में लगने वाला समय ही लगेगा।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी ने जोन 10 में विकसित की गई नवसृजित गोविन्द विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों की लॉटरी निकाली। नागरिक सेवा केन्द्र में जेडीए आयुक्त ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर 204 सफल आवेदकों को भूखंडों का आवंटन किया गया। आनंदी ने कहा कि जेडीए के जोन 10 में विकसित की गई नवसृजित गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई। सफल आवेदकों से 21 दिवस की अवधि एवं 9 एवं 10 मार्च को जेडीए परिसर में आयोजित किए जाने वाले शिविर में दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद जेडीए द्वारा पट्टा जारी किया जाएगा। जेडीए द्वारा पहली बार पट्टा जारी करने से पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं, डिमार्केशन, साइट प्लान एवं अन्य तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, जिससे पट्टा जारी करने में केवल दस्तावेज की जांच में लगने वाला समय ही लगेगा।

योजना के असफल आवेदकों को आवेदन राशि फरवरी माह में ही लौटा दी जाएगी, जिससे आगामी माह में लांच की जाने वाली नवीन योजनाओं में आवेदन किए जा सकेंगे। आनन्दी ने बताया कि योजना में 45 वमी तक के भूखण्डों की संख्या 34 के विरूद्ध 53344 आवेदन पत्र, 46 से 75 वमी तक के भूखण्डों की संख्या 55 के विरूद्ध 44181 आवेदन पत्र, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 के विरूद्ध 20447 आवेदन पत्र एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखण्डों की संख्या 65 के विरूद्ध 14743 आवेदन पत्र सहित 1 लाख 32 हजार 715 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए हैं। योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वमी निर्धारित हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार नकली नोट छापने के मॉड्यूल का खुलासा : डीआरआई ने कई स्थानों पर ली तलाशी, 9 लोग गिरफ्तार
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर विचार करेगी सरकार : मंत्रिमंडल में इस पर विचार प्रस्तावित, दिलावर ने कहा -  निर्णय होने पर की जाएगी कार्रवाई 
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में होगा फैशन शो : अनूठी थीम्स पर छात्र करेंगे रैम्पवॉक, अपने द्वारा डिजाइन किए परिधानों को करेंगे प्रदर्शित
तेज हवाओं और तापमान में गिरावट : सर्दी का बढ़ा असर, आने वाले दिनों में कई शहरों में बढ़ेगी सर्दी; 35 डिग्री के पार जा सकता है पारा 
आरएसएस-भाजपा को विदेशी एजेंसियों से मिलती है गुप्त सहायता : कांग्रेस के पास है इसके सबूत, खेड़ा ने कहा - यह वास्तव में असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश 
भाजपा की मंशा विधानसभा चलाने की नहीं : कभी इनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री, तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर करते हैं अनर्गल टिप्पणी, गहलोत ने कहा -  इन्दिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी स्वीकार नहीं 
जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिलेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन : चार्ज खत्म होने पर नहीं होगी परेशानी, लॉ-बैटरी देकर ले जा सकेंगे फुल चार्ज बैटरी