फायरमैन के बढ़ाए जाएंगे पांच सौ पद, प्रस्ताव पारित : पारस
ड्राइवरों के 150 पद भी बढ़ाने का प्रस्ताव
जैन ने बताया कि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए संबंधित क्षेत्र के पार्षद के साथ फायर एनओसी नहीं लेने वालों का सर्वे किया जाएगा।
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की अग्निशमन समिति के अध्यक्ष पारस जैन ने कहा कि निगम ग्रेटर का क्षेत्र बड़ा है और अग्निशमन शाखा में फायरमैनों की संख्या उस अनुपात में नहीं है, ऐसे में 500 फायरमैन के पदों को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही ड्राइवरों के 150 पद भी बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। निगम गे्रटर मुख्यालय में अग्निशमन निरोधक समिति की आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष जैन ने फायर स्टेशनों के नवीनीकरण एवं रखरखाव में सुधार करने एवं फायर स्टेशनों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया।
उन्होंने कहा कि फायर वाहनों के रखरखाव के साथ ही फायर एनओसी के संबंध में आमजन को जागरूक करने सहित फायर स्टेशनों पर महिला एवं पुरूष के अलग-अलग टॉयलेट बनवाने, फायरमैन के लिए सुरक्षा जैकेट एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई। जैन ने बताया कि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए संबंधित क्षेत्र के पार्षद के साथ फायर एनओसी नहीं लेने वालों का सर्वे किया जाएगा।
Comment List