राजस्थान सरकार लिखी टैक्सी कार के ड्राइवर से मारपीट, पुलिस बचाती रही, वकील मारते रहे
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
टैक्सी चालक मुकेश कुमावत के साथ वकीलों के मारपीट का यातायात पुलिसकर्मीं ने मोबाइल से वीडियो बनाने पर गाड़ी में बैठे दो और वकील उतर कर विरोध करने लगे तथा पुलिसकर्मीं को धमकाने लगे।
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में पोलो सर्किल पर एक टैक्सी ड्राइवर के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी। ड्राइवर की तरफ से देर रात तक रिपोर्ट नहीं लिखाई गई। एसएचओ कृष्णा कुमार ने बताया कि पोलो सर्किल पर दोपहर करीब तीन बजे यातायात पुलिसकर्मी ने वायरलेस कर सूचना दी कि दो वकील एक टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पीसीआर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में पीड़ित टैक्सी ड्राइवर रो-रो कर उनसे ना मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन दो वकील दनादन उसे पीटते जा रहे हैं। यातायात पुलिसकर्मी उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो वकीलों ने उनसे भी बदसलूकी करते नजर आए। ट्रैफिक में भीड़भाड़ के चलते टैक्सी कार और वकीलों की कार आपस में भिड़ गई थी, जिस पर मारपीट कर डाली।
वीडियो बनाने पर भड़के वकील
टैक्सी चालक मुकेश कुमावत के साथ वकीलों के मारपीट का यातायात पुलिसकर्मीं ने मोबाइल से वीडियो बनाने पर गाड़ी में बैठे दो और वकील उतर कर विरोध करने लगे तथा पुलिसकर्मीं को धमकाने लगे। घटना का वीडियो वकीलों की करतूत के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राजस्थान सरकार लिखा था गाड़ी के बोनट पर
चालक मुकेश की टैक्सी कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। एसएचओ ने बताया कि टैक्सी को सरकारी विभाग में अनुबंध पर लगा रखा है। गाड़ी के अन्दर चालक के अलावा एक और अन्य आदमी मौजूद था, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि गाड़ी के अन्दर बैठा शख्स अधिकारी था या सवारी?
Comment List