चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए चोटिल फखर जमान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की दूसरी ही गेंद पर जमान चोटिल हो गए थे
चैंपियंस ट्रॉफी में हार के साथ शुरूआत के बाद पाकिस्तान को अब एक और बड़ा झटका लगा है।
कराची। चैंपियंस ट्रॉफी में हार के साथ शुरूआत के बाद पाकिस्तान को अब एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ओपनर फखर जमान चोट के कारण टूनार्मेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की दूसरी ही गेंद पर जमान चोटिल हो गए थे।
विल यंग द्वारा लगाए गए शॉट को बाउंड्री से बाहर जाने से रोकने के प्रयास में उन्हें ये चोट लगी थी। तुरंत ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनके स्थान पर 2023 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि लगभग दो घंटे से अधिक के समय के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। इसके बावजूद वह पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत नहीं कर सके थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
21 Feb 2025 19:03:21
बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी ली और एफआईसीएन की छपाई में शामिल 7 अतिरिक्त मॉड्यूल का...
Comment List