रीट-2024: निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक, मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने दिए निर्देश
रीट-2024 को निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई
जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर एवं ओएमआर शीट की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चुनाव की तर्ज पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम और संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के दौरान फर्जी एवं डमी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन के लिए पुलिस निगरानी में विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा बनी रहे। रेलवे, मेट्रो एवं रोडवेज प्रशासन को परीक्षार्थियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सरकार रीट-2024 को निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिससे परीक्षार्थी निर्भीक एवं निष्पक्ष माहौल में परीक्षा दे सकें।
Comment List