अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी, एंट्री नहीं मिलने पर दिया नोटिस
टीम के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं
एसीबी की टीम उन आरोप को लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी, जिसमें दावा किया गया था कि बीजेपी के नेता आप पार्टी के उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे है।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत की परेशानी बढ़ गई है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची, लेकिन एसीबी की टीम को केजरीवाल के आवास में प्रवेश नहीं मिला। घर में एंट्री नहीं मिलने पर एसीबी की टीम वापस चली गई। एसीबी की टीम केजरीवाल को नोटिस देकर गई है।
एसीबी की टीम उन आरोप को लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी, जिसमें दावा किया गया था कि बीजेपी के नेता आप पार्टी के उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे है। केजरीवाल के अधिवक्ताओं ने कहा कि एसीबी की टीम के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था। इसलिए उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। एसीबी के नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
Comment List