3.png)
आरपीसी ने जीता रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल पोलो कप
पाब्लो और मृत्युजंय ने विजेता टीम के लिए दो-दो गोल किए
मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरएस गोदारा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। आरपीसी के मेजर मृत्युंजय को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के पुरस्कार से नवाजा गया।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। विदेशी खिलाड़ी पाब्लो ज्युरेचे और मृत्युजंय सिंह के शानदार तालमेल की बदौलत आरपीसी ने शनिवार को यहां रामबाग पोलो मैदान पर मालार्पण को 6-4 से पराजित कर रघु सिन्हा-माला माथुर पोलो कप का खिताब जीत लिया। पाब्लो और मृत्युजंय ने विजेता टीम के लिए दो-दो गोल किए। इनके अलावा अश्विनी शर्मा और लोकेन्द्र सिंह धीरावत ने भी एक-एक गोल दागा। मालार्पण की ओर से चार गोल के पद्मनाभ सिंह ने दो तथा अभिमन्यु पाठक और अनाया शाह ने एक-एक गोल किया।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरएस गोदारा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। आरपीसी के मेजर मृत्युंजय को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के पुरस्कार से नवाजा गया।
Tags: sports
Related Posts
Post Comment
Latest News

उत्तराखंड पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में रूस, नाइजीरिया, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, ब्राजील, चीन, ब्रिटेन, जापान, फांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन,...
Comment List