केजरीवाल सरकार की नई पहल, दिल्ली के हर जिले में 200 कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर मची महामारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के प्रत्येक जिले में 200 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक बनाया है। इससे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मेडिकल ऑक्सीजन के जरुरतमंदों को ऑक्सीजन मिल पाएगी।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर मची महामारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मज़बूत बनाने के लिए हम दिल्ली में सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (OCB) शुरू करने जा रहे हैं, इससे हम बहुत जानें बचा पाएंगे। केजरीवाल ने शनिवार को डिजीटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के प्रत्येक जिले में 200 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक बनाया है। इससे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मेडिकल ऑक्सीजन के जरुरतमंदों को ऑक्सीजन मिल पाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे के भीतर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचेगी। जिनको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा उनके संपर्क में डॉक्टर लगातार रहेंगे। ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ये लोग वापस कर देंगे, फिर उसको सैनिटाइज किया जाएगा और किसी दूसरे जरूरतमंद मरीज को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 600 के करीब कम हुए हैं और इनकी दर घटकर 11 फीसदी रह गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, जबकि कल 8500 केस आए थे। भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए। केजरीवाल ने कहा कि हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 आईसीयू बेड तैयार कर दिए, जो दुनिया भर के लिए एक मिसाल है। हम सभी को सलाम करते हैं और कोटि कोटि धन्यवाद करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि देखा जाता है कि जिसको संक्रमण होता है और उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो तो समय पर ऑक्सीजन देने पर तबीयत ठीक हो जाती है। समय पर ऑक्सीजन ना मिले तो मरीज आईसीयू में पहुंच जाता है और कई मामलों में तो मौत हो जाती है। ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक उपयोगी साबित होगा।
Comment List