1 जून से 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी

वित्त विभाग से एसओपी

1 जून से 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी

ऊर्जा विभाग की तैयारियों में फ्री बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें 90 से 100 यूनिट तक उपभोग वाले बिजली उपभोक्ताओं की सैंपल रीडिंग चैक की जाएगी।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राज्य सरकार की मंजूरी मिलने से पहले बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग ने एक जून से 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी कर ली है। वित्त विभाग से फ्री और सब्सिडाइज बिजली को लेकर एसओपी जारी होने के बाद ही उपभोक्ताओं को ये फायदा मिल पाएगा। फ्री बिजली देने के लिए मॉनिटरिंग का खास प्लान बनाया गया है। प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) भास्कर ए. सावंत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। किसी उपभोक्ता का मासिक बिल 100 यूनिट से अधिक आता है तो सरकार से तय स्लैब अनुसार सब्सिडी के हिसाब से राहत मिलेगी, जिसमें 100 से 150 यूनिट तक उपभोग पर तीन रुपए प्रति यूनिट अनुदान और 151 से 300 यूनिट उपभोग पर दो रुपए प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा। 

दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त मॉनिटरिंग 
ऊर्जा विभाग की तैयारियों में फ्री बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें 90 से 100 यूनिट तक उपभोग वाले बिजली उपभोक्ताओं की सैंपल रीडिंग चैक की जाएगी। फील्ड अभियंताओं के स्तर पर गड़बड़ी की शिकायतों को सुधारने के लिए यह देखा जाएगा कि 50 से 60 यूनिट उपभोग को 90 से 100 यूनिट दिखाकर तो रीडिंग नहीं ला जा रही।

एक से अधिक कनेक्शन पर मिलेगी फ्री बिजली 
जिन घरों में एक से अधिक बिजली कनेक्शन हैं, वहां जनाधार कार्ड में सदस्य संख्या के हिसाब से फ्री बिजली का फायदा मिलेगा। जनाधार में किसी परिवार में तीन सदस्य हैं तो तीन कनेक्शनों पर फायदा मिलेगा। इसके साथ ही बकाएदार और डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की भी मॉनिटरिंग कर योजना का लाभ तय किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण