विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी करेंगे मांडविया
राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक एक वार्षिक मूल्यांकन है
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी करेंगे जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने तैयार किया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक जारी करेंगे जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने तैयार किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक एक वार्षिक मूल्यांकन है। यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके प्रदर्शन को बढ़ाने और उनके अधिकार क्षेत्र में मजबूत खाद्य सुरक्षा प्रणाली स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और प्रो. एसपी सिंह बघेल भी भाग लेंगे। इस आयोजन में जिलों के लिए ईट राइट चैलेंज के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List