
फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान के छात्र की संदिग्ध मौत
पीजी में रहकर कर रहा था नीट की तैयारी
परितोष कुमार 4 महीने पहले ही पीजी में रहने आया था। सुबह कमरे के बाहर बेहोशी की हालत में मिला ।
कोटा । महावीर नगर थाना क्षेत्र में फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के छात्र की बुधवार को संदिग्ध मौत हो गई। कोचिंग छात्र फिजिक्स वाला से नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस उप अधीक्षक हर्ष राज खरेड़ा ने बताया कि पश्चिमी बंगाल के कुरोलिया हाल एमपी महावीर नगर द्वितीय निवासी परितोष कुमार उम्र 18 साल सुबह कमरे के बाहर बेहोशी की हालत में मिला। जिसे मकान मालिक के लड़के ने तुरंत अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया तथा उसके परिजनों को सूचना कर दी गई है।
मकान मालिक विशाल ने बताया कि मृतक छात्र फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान से 12वीं क्लास की तैयारी के साथ नीट की भी कोचिंग कर रहा था। वह 4 महीने पहले ही पीजी में रहने आया था। सुबह वह कमरे के बाहर बेहोशी की हालत में मिला था। उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथ रह रहे कोचिंग छात्र आनंद का कहना है कि उसके पिता आए हुए थे उनको सुबह लेने गया था आकर देखा परितोष कमरे के बहार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। उसने अपने पिता को जानकारी दी और मकान मालिक को बताया। आनंद ने कहा मैं उसके कमरे के पास ही पीजी में रहता हूं। इस मकान में पीजी में 5 और छात्र रहते हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List