चित्तौड़गढ़: नरसिंहगढ़ सरपंच 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, बकाया वेतन देने की एवज में सफाईकर्मी से मांगी घूस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले की नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच को सफाईकर्मी से 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सरंपच ने परिवादी सफाईकर्मी से उसका 12 माह का बकाया 48 हजार रुपए वेतन देने की एवज में 8 हजार रुपए रिश्वत देने की मांग की थी।
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले की नरसिंहगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच को सफाईकर्मी से 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि परिवादी सफाईकर्मी मरजीवी निवासी श्यामलाल ने परिवाद दर्ज करवाया कि वह ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ में ठेके पर 4 हजार रुपए प्रतिमाह से सफाई कार्य करता है एवं गत 12 माह से उसका वेतन 48 हजार रुपया बकाया था, जिसे देने की एवज में सरपंच विष्णु मीणा 2 माह का 8 हजार रुपए वेतन रिश्वत देने की मांग कर रहा है।
जोशी ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाई गई और सौदा 6 हजार रुपए में तय हुआ था। सरपंच ने उसे आज 6 हजार रुपए लेकर निम्बाहेड़ा के दशहरा मैदान बुलाया, जहां पहले से घात लगाए बैठे ब्यूरो के दल ने रिश्वत राशि लेते ही सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List