केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग की 30 फीसदी सीटें खाली
पीजीटी के 2,590 पद रिक्त हैं
केंद्रीय विद्यालयों ने खाली पड़े पदों का विवरण दिया है। केवीएस ने कहा कि प्रिंसिपल और शिक्षकों के कुल 49,793 स्वीकृत पद हैं।
मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी के 3,711 पद,प्राइमरी टीचर के 5,241 पद और पीजीटी के 2,590 पद रिक्त हैं। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के करीब 30 फीसदी सीटें खाली हैं
केंद्रीय विद्यालयों ने खाली पड़े पदों का विवरण दिया है। केवीएस ने कहा कि प्रिंसिपल और शिक्षकों के कुल 49,793 स्वीकृत पद हैं, जबकि नॉन-टीचिंग कार्यों के लिए 15,510 कुल 65,303 पद हैं, केवी में 1 जून तक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 2,590 पद, टीजीटी के 3,711 पद और प्राइमरी टीचरों के 5,241 पद खाली हैं। जबकि नॉन-टीचिंग रिक्त पदों की संख्या 6,892 पद है,देशभर में 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 14 लाख बच्चे पढ़ते हैं। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 58,000 टीचिंग और नॉन टीचिंग पद खाली हैं। जवाहर नवोदय विद्यालयों में 3,271 शिक्षण पद खाली थे। आवासीय विद्यालयों में रिक्त गैर.शिक्षण पदों की संख्या 1,756 है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में भी 4,425 शिक्षण पद और 5,052 गैर-शिक्षण पद खाली थे।
Comment List