
आयरन लेडी के सिद्धांत और कार्य शैली को आत्मसात करने की है जरूरत- शांति धारीवाल
मंत्री धारीवाल ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा का वरिष्ठ कांग्रेस नेता से करवाया अनावरण, 7 करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित
व्यापार संघ ने यूडीएच मंत्री धारीवाल का माला पहनकर स्वागत किया और सौगातों के लिए उनका आभार जताया।
कोटा।शहरवासियों के लिए मंगलवार का दिन सौगातों भरा रहा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक के बाद एक सात करोड़ से अधिक रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। निवास पर आम जनता से मुलाकात के बाद धारीवाल सबसे पहले सुभाष चौक पहुंचे जहां पर ढाई सौ दुपहिया वाहन की क्षमता वाला तीन करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित पार्किंग स्टैंड का लोकार्पण किया। इससे सब्जी मंडी, इंदिरा मार्केट, बजाज खाना सहित आसपास के दुकानदारों को राहत मिलेगी। व्यस्तम बाजार के व्यापारियों को पार्किंग की सौगात मिलने के बाद उन्होंने मंत्री धारीवाल का स्वागत कर आभार व्यक्त किया । इसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी से बजाज खाना तक एक करोड़ की लागत से बनी नई सड़क का लोकार्पण किया। व्यापार संघ ने यूडीएच मंत्री धारीवाल का माला पहनकर स्वागत किया और सौगातों के लिए उनका आभार जताया। इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल गुमानपुरा पहुंचे जहां उन्होंने 3 करोड़ की लागत से गन मेटल से बनी 11 मीटर ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की विशाल प्रतिमा का अनवारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधीवादी विचारक नरेश विजयवर्गीय से करवाया । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश विजयवर्गीय ने कोटा में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में सरहाना की ।
इंदिरा गांधी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर यूडीएच मंत्री धारीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में गरीबी हटाओ का नारा देकर जो 20 सूत्री कार्यक्रम शुरू किया था उसकी दुनिया भर में सराहना की गई थी । उनके सिद्धांत और उनकी कार्यशैली को आत्मसात करने की जरूरत है। भारत रत्न इंदिरा गांधी को देश हमेशा याद रखेगा। इस दौरान पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ,जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, महापौर मंजू मेहरा ,उपमहापौर सोनू कुरैशी ,यूआईटी ओएसडी आर डी मीना ,यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List