पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा में भी कांग्रेसियों की बयानबाजी, छींटाकशी अशोभनीय: मदन राठौड़

भाजपा युवा मोर्चा का नववर्ष पर दूध वितरण कार्यक्रम हुआ

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा में भी कांग्रेसियों की बयानबाजी, छींटाकशी अशोभनीय: मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा के साथ भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दूध वितरण कार्यक्रम में भाग लिया

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा के साथ भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दूध वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने युवाओं से नशे की लत को छोड़कर दूध से आगामी वर्ष का स्वागत करने की अपील की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान-2047 के सपने को साकार करने के लिए योजनाओं को मूर्तरूप देने का काम किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता शोक सभा आयोजित कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इनके कुछ नेता इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी कर रहे थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि सभा में भी राजनीति की। यह राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। कुछ पल ऐसे होते हैं, जहां नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए। नेताओं को उनका भी ध्यान रखना चाहिए, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने ऐसे पलों में भी राजनीतिक बयानबाजी की, छींटाकशी की है जो अशोभनीय है। पूर्व आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में समिति तो गठित की, लेकिन नए जिलों की घोषणा के बाद स्वयं रामलुभाया ने आश्चर्य व्यक्त किया था। 

गहलोत और पायलट के बीच शीत युद्ध जनता के सामने था। दोनों अपने खेमों के विधायकों को लेकर होटलों में कैम्प चलाते रहे। ऐसे में गहलोत विधायकों को संतुष्ट करने में जुटे रहे और गहलोत सरकार ने बिना गहन चिंतन किए चुनावी आचार संहिता लगने से एक दिन पूर्व अचानक नए जिलों की घोषणा कर दी। गहलोत ने ऐसे भी नए जिले बना दिए जिसकी कभी किसी ने कोई मांग तक नहीं की थी। कांग्रेस हर काम में राजनीति करती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के नवाचारों की सराहना की राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के नवाचारों की सराहना की
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में शनिवार को संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आकांक्षा रंजन कपूर  
दिल्ली चुनाव के परिणाम पर उमर अब्दुल्ला ने आप-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-  और लड़ो आपस में, वीडियो भी किया पोस्ट
संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ने कई शहरों में मेगा रक्तदान शिविर किए आयोजित 
अमेरिका की तरह अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को तुरंत देश से बाहर निकालना चाहिए
मुनेश गुर्जर ने तीसरे निलंबन को दी हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम तैयार, एक्सइएन करेंगे जीएसएस का सघन निरीक्षण