19 व्यावसायिक परिसरों पर कार्रवाई के विरोध में उतरे व्यापारी, प्रदर्शन किया
निगम हेरिटेज मुख्यालय पर एकत्रित होकर जताया विरोध
अब व्यापारियों ने रिव्यु पिटीशन दायर की है और जब तक निगम को कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। इसके बाद भी निगम हेरिटेज प्रशासन कार्रवाई करता है तो व्यापारी आंदोलन करेंगे।
जयपुर। परकोटे के हल्दियों के रास्ते के पास 19 व्यावसायिक परिसरों की दुकानों को सील करने से राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद राहत के लिए व्यापारियों ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुख्यालय में प्रदर्शन कर हाईकोर्ट में उनका पक्ष रखने की मांग की। इसके बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव को ज्ञापन सौपा। परकोटा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील बक्शी के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट में एक पीआईएल लगाई गई कि दुकानों का निर्माण सरकारी भूमि पर किया गया है और निगम हेरिटेज ने इसमें कोई जबाव नहीं दिया गया। अब व्यापारियों ने रिव्यु पिटीशन दायर की है और जब तक निगम को कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। इसके बाद भी निगम हेरिटेज प्रशासन कार्रवाई करता है तो व्यापारी आंदोलन करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए किशनपोल विधानसभा के विधायक प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवारा ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्दी ही कमेटी बनाएगी और पॉलिसी लाकर इस समस्या का समाधान करेगी एवं हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने बताया कि ये सभी 19 व्यावसायिक परिसर सार्वजनिक या सरकारी भूमि पर नहीं है बल्कि अपनी स्वयं की निजी स्वामित्व की भूमि पर निर्मित है तो फिर क्यों इनकी साथ अन्याय हो रहा है। वहीं हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने आश्वस्त किया कि सरकार आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तैयार है एवं प्रयास करेगी कि हाईकोर्ट को भी वस्तुस्थिति से अवगत करा देगी।
Comment List