राघव चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन रद्द

राज्यसभा ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का सदन से निलंबन रद्द कर दिया।    

नई दिल्ली। राज्यसभा ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का सदन से निलंबन रद्द कर दिया।     विशेषाधिकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में चड्ढा को राज्यसभा के सभापति के निर्देशों की अवेहलना करने और राज्यसभा के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी करार दिया था।  इसके बाद सदन में पेश एक प्रस्ताव में कहा गया कि हालांकि विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट में चड्ढा को दोषी पाया गया है लेकिन पिछले 115 दिन के निलंबन को सदस्य के लिए पर्याप्त सजा माना जाए और उनके निलंबन को रद्द करने पर विचार किया जाए।

सदन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसके बाद चड्ढा का निलंबन रद्द हो गया। 

Post Comment

Comment List