राजस्व वसूली का 100 फीसद लक्ष्य हो प्राप्त : सावंत
भारत सरकार के कॉल बिफोर यू डिग मोबाइल एप के बारे में प्रजेन्टेशन दिया
इसके साथ ही समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि (एटीएण्डसी लॉस) को कम करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।
जयपुर। विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने तीनों विद्युत वितरण निगमों में विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी सर्किलों को मार्च माह का इन्तजार करने के बजाय यह प्रयास करना चाहिए कि 100 फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हो जाए। इसके साथ ही समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि (एटीएण्डसी लॉस) को कम करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।
बैठक के प्रारम्भ में राजस्थान सौलर एसोशिएशन के प्रतिनिधियों ने सौलर पावर प्लांट्स की स्थापना में आ रही समस्याओं एवं प्रमुख सुझावों को लेकर एक प्रजेन्टेशन दिया गया। सावंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में रूफ टॉप सौलर पावर प्लांट्स की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित किए जाएं और इसमें आ रही समस्याओं को शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके अतिरिक्त डिओआईटी के प्रतिनिधि द्वारा भारत सरकार के कॉल बिफोर यू डिग मोबाइल एप के बारे में प्रजेन्टेशन दिया।
Comment List