सीएम भजनलाल ने कहा- जनसमस्याओं का निराकरण करना, मेरी शीर्ष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को ओटीएस निवास पर प्रदेश के देवतुल्य नागरिकों व राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से स्नेहिल भेंट की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को ओटीएस निवास पर प्रदेश के नागरिकों व राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं से स्नेहिल भेंट की और उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण करना, मेरी शीर्ष प्राथमिकता है।
छत्तीसगढ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, कुशल संगठनकर्ता व छत्तीसगढ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्री राम से आपके आरोग्य, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
अन्नाराम सुदामा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
सीएम ने राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित अन्नाराम सुदामा की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
Comment List