गर्मी शुरू होते ही टैंकरों से होगी जलापूर्ति

शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बरसों बाद भी नहीं बिछी पाइप लाइन

 गर्मी शुरू होते ही टैंकरों से होगी जलापूर्ति

गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में पानी की किल्लत का सामना भी लोगों को करना पड़ेगा। जलदाय विभाग द्वारा बरसों बाद भी कई इलाकों में पाइप लाइन नहीं बिछाने से वहां इस साल भी टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी ।

कोटा। गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में पानी की किल्लत का सामना भी लोगों को करना पड़ेगा। जलदाय विभाग द्वारा बरसों बाद भी कई इलाकों में पाइप लाइन नहीं बिछाने से वहां इस साल भी टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी । जलदाय विभाग ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है । टैंकरों से पानी सप्लाई करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वहीं नगर निगम द्वारा भी कई इलाकों में गैराज के टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है । जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बंधा धर्मपुरा, अवनी रोजड़ी, दौलतगंज, नयागांव ,रामपुर, प्रेम नगर, जेके, छावनी समेत कई इलाके ऐसे हैं  जहां गर्मियों में हर साल पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है । हालांकि जलदाय विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जाता है कि लोगों को पीने का पानी मिल सके बावजूद इसके कई इलाकों में कम दबाव से तो कई जगह पर कम समय के लिए पानी की सप्लाई हो पाती है । ऐसे में अधिकतर क्षेत्रों में टैंकरों से ही जलापूर्ति कर लोगों की प्यास बुझाई जाती है।  ग्रामीण शहरी क्षेत्र में आए इलाकों में रोजाना करीब 50 से 60 टैंकर पानी सप्लाई कराया जाता है । इसके लिए संवेदक द्वारा ट्यूबवेल की जानकारी दी जाती है । वहां जलदाय विभाग द्वारा उसका सैंपल लेकर पानी की जांच की जाती है । हर टैंकर के साथ ब्लीचिंग पाउडर भी दिया जाता है । और टैंकर की जांच की जाती है। कि पानी क्वालिटी वाला है। या नहीं वही नगर निगम द्वारा बोरिंग व हैंडपंपों को ठीक करने का काम भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को गर्मी में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

Post Comment

Comment List

Latest News

आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
इस दौरान 50 से अधिक लोगों व नर्सिंग कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लिवर से जुड़ी बीमारियों से...
कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव