Stock Market Update: निजी क्षेत्र के बैंकों की तेजी से चढ़ा शेयर बाजार

बीएसई के 11 समूहों में लिवाली हुई

Stock Market Update: निजी क्षेत्र के बैंकों की तेजी से चढ़ा शेयर बाजार

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र के एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईआई बैंक की ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन चढ़ गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र के एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईआई बैंक की ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन चढ़ गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 349.24 अंक की छलांग लगाकर 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 73,057.40 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.70 अंक की बढ़त लेकर 22,196.95 अंक हो गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत उतरकर 39,978.15 अंक और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत टूटकर 45,927.56 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3931 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1949 में तेजी जबकि 1887 में गिरावट रही वहीं 95 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 27 कंपनियां हरे जबकि 22 लाल निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के 11 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.16, वित्तीय सेवाएं 0.87, हेल्थकेयर 0.20, दूरसंचार 0.22, यूटिलिटीज 0.66, बैंकिंग 1.23, कैपिटल गुड्स 0.21, तेल एवं गैस 0.31, पावर 0.80, रियल्टी 1.13 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.24 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More हरियाणा में औसत है खिलाड़ियों का प्रदर्शन, चुनावी मैदान में उतर सकते हैं विनेश फोगाट-बजरंग

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.22 और जापान का निक्की 0.28 प्रतिशत गिर गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.57 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही।

Read More देश में टाइगर रिजर्व की संख्या 57 : भूपेंद्र यादव

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश