जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की रेड

किरू जलविद्युत परियोजना में रिश्वत मामले में रेड

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की रेड

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के हिसावदा गांव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक घर की तलाशी ली।

बागपत। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के हिसावदा गांव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक घर की तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह करीब छह बजे मलिक के पैतृक घर पहुंची और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव हिसावदा में सत्यपाल मलिक की एक ही पुरानी हवेली है, जो जर्जर हालत में है।

उन्होने बताया कि सीबीआई टीम ने सत्यपाल मलिक के परिवार के सदस्य सतबीर मलिक उर्फ हिटलर से भी पूछताछ की और पूर्व राज्यपाल की संपत्ति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा, '' सीबीआई टीम को स्थानीय पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के किरू जलविद्युत परियोजना में रिश्वत मामले में सीबीआई की टीमें देश भर में कई स्थानों पर तलाशी ले रही हैं। सिविल कार्यों के लिए 2,200 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था, जिस पर राज्य के तत्कालीन राज्यपाल मलिक ने आपत्ति जताई थी। मलिक ने दो परियोजनाओं की मंजूरी के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश किये जाने की शिकायत की थी।

Read More प्रदेश में हर साल डैमेज होती हैं 12 हजार किमी सड़कें

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में