बांग्लादेशी गायिका सबीना यास्मीन कैंसर से पीड़ित

50 वर्षों से अधिक समय से संगीत से जुड़ी है सबीना

बांग्लादेशी गायिका सबीना यास्मीन कैंसर से पीड़ित

सबीना ने 2007 में गैर-हॉजकिन लिंफोमोरल कैंसर को हरा दिया था और सामान्य जीवन जीने लगी थीं।

ढाका। बांग्लादेश की प्रख्यात गायिका सबीना यास्मीन के मुंह के कैंसर ने दोबारा सिर उठा लिया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें 17 वर्ष पहले कैंसर हुआ था, जो उपचार के बाद ठीक हो गया था।  

स्थानीय अखबार द डेली स्टार ने रविवार को परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि सबीना (69) के मुंह की सर्जरी हुई है और अब उनका सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के नेशनल कैंसर सेंटर में इलाज चल रहा है। सबीना ने 2007 में गैर-हॉजकिन लिंफोमोरल कैंसर को हरा दिया था और सामान्य जीवन जीने लगी थीं।

उल्लेखनीय है कि 50 वर्षों से अधिक समय से संगीत से जुड़ी सबीना को बांग्लादेश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार स्वाधीनता पुरस्कार और दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, एकुशे पदक से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2019 में कोलकाता में कोलकाता उत्सव के आयोजकों द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े सेंचुरी में एक भी घड़ियाल नहीं, चिड़ियाघर में नजरबंद पड़े
चिड़ियाघर में दो दर्जन से अधिक वन्यजीव, पर्यटकों के लिए खोले तो राजस्व में हो बढ़ोतरी।
चम्बल की पुलिया हो या बूंदी मेन रोड पीडब्ल्यूडी की सड़कें बारिश से जार जार
नेपाल ने राजस्व का 29 प्रतिशत हिस्सा ऋण चुकाने में किया खर्च : रिपोर्ट
पहली बारिश में उधड़ी सड़क, अब केवल गड्ढे
इसरो ने शुरू किया ईओएस-8 मिशन 
तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद रचा इतिहास, बाॅक्स ऑफिस कमाई ने तोड़े रिकाॅर्ड
दो जिला क्रिकेट संघों के हुए चुनाव; प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा खुद बने अध्यक्ष, अलवर में पूर्व मंत्री के बेटे हेमंत ने संभाली कमान