अमेरिका में साइबर ट्रक में हुए विस्फोट की जांच कर रही है टेस्ला : मस्क
विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत व सात अन्य घायल
कानून प्रवर्तन अधिकारी आतंकवादी हमले की संभावना से इनकार नहीं कर रहे थे।
वाशिंगटन। अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला कंपनी की वरिष्ठ टीम लास वेगास में टेस्ला साइबर ट्रक में हुए विस्फोट की घटना की जांच कर रही है। मस्क ने एक्स पर कहा कि टेस्ला की पूरी वरिष्ठ टीम इस मामले की जांच कर रही है। जैसे ही हमें कुछ पता चलेगा हम अधिक जानकारी पोस्ट करेंगे। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। उन्होंने बताया कि लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के पास एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया।
लास वेगास पुलिस विभाग ने कहा कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। कानून प्रवर्तन अधिकारी आतंकवादी हमले की संभावना से इनकार नहीं कर रहे थे। यह होटल आंशिक रूप से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वामित्व में है।
Comment List