रंग उत्सव कार्यक्रम संस्कृति के लिए है सफल प्रयास : दीया 

नेशनल कल्चर प्रोग्राम्स के लिए मंच को विकल्प के तौर पर चुना जाए

रंग उत्सव कार्यक्रम संस्कृति के लिए है सफल प्रयास : दीया 

उपमुख्यमंत्री ने ये बात मंच पर चल रहे रंग उत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर की।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि लोक कला और साहित्य को बढ़ावा देते हुए आयोजित किए जा रहे रंग उत्सव रवीन्द्र मंच का सफल प्रयास है। इस कार्यक्रम के जरिए राजस्थानी कला और इतिहास को नए आयाम प्राप्त होंगे, होली के पर्व को देखते हुए ये रंग उत्सव अपने आप में ख़ास है। शहर के लिए रवीन्द्र मंच हेरिटेज का हिस्सा है और अब इस ओर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा और मंच को पूर्णजीवित किए जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं जाएंगे। जिससे लोकल और नेशनल कल्चर प्रोग्राम्स के लिए मंच को विकल्प के तौर पर चुना जाए। 

उपमुख्यमंत्री ने ये बात मंच पर चल रहे रंग उत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर की। इस दौरान उत्सव के दूसरे दिन रंग संवाद, ओपन माइक, ड्रम सर्किल और सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुए।  कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने डॉ. रेखा ठक्कर द्वारा निर्देशित मनमोहक कथक नृत्य से गणेश वंदना का आनंद लिया। इस दौरान रवीन्द्र मंच की प्रबंधक सोविला माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों से अवगत करवाया।

 

Tags: diya

Post Comment

Comment List

Latest News