संविधान बदलना चाहती है भाजपा-आरएसएस, इनकी विचारधारा समाज के लिए घातक : खड़गे

चुनाव में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है

संविधान बदलना चाहती है भाजपा-आरएसएस, इनकी विचारधारा समाज के लिए घातक : खड़गे

लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर देश के संविधान को बदलना चाहते हैं। इस चुनाव में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा समाज के लिए घातक है और उनकी मंशा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बदलने की है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार इसी विचारधारा से शक्ति पाती है और वह लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर देश के संविधान को बदलना चाहते हैं। इस चुनाव में लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है।

उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा संविधान को बदलना चाहती है। उनकी विचारधारा गऱीबों के अधिकार छीनकर, अपने अरबपति मित्रों की जेब भरने के लिए अपनी मनुवादी सोच लागू कर भाई को भाई से लड़ाने के लिए डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को खत्म कर अल्पसंख्यकों के हक छीनने के लिए है। खड़गे ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्रवादी शक्तियों बनाम नफरत, हिंसा एवं विभाजनकारी सोच वाली शक्तियों के बीच में है। हम लोकतंत्र को जिताएँगे।

Post Comment

Comment List

Latest News