हिमाचल कांग्रेस OBC इकाई के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने दिया इस्तीफा

कहा- प्रदेश सरकार ने ओबीसी वर्ग की मांगों को पूरा नहीं किया

हिमाचल कांग्रेस OBC इकाई के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने दिया इस्तीफा

चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से ओबीसी के मुद्दों को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। कुल 418 पीसीसी, डीसीसी और बीसीसी सदस्यों में से केवल आठ ओबीसी सदस्यों को जगह दी गई है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) इकाई के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह ओबीसी वर्ग की मांगों का प्रदेश सरकार की ओर से पूरा नहीं होना बताया है।

चौधरी ने कहा कि ओबीसी आयोग और ओबीसी वित्त निगम में चेयरमैन के पद भी नहीं भरे गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्हें  पूरा यकीन था कि ओबीसी के हितों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से ओबीसी के मुद्दों को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। कुल 418 पीसीसी, डीसीसी और बीसीसी सदस्यों में से केवल आठ ओबीसी सदस्यों को जगह दी गई है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओबीसी प्रमाणपत्र की वैधता, उच्च शिक्षा में 18 प्रतिशत आरक्षण के अलावा सरकार में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों, एचपीपीएससी और अधीनस्थ में ओबीसी सदस्यों की नियुक्ति  में 18 प्रतिशत आरक्षण के कार्यान्वयन की मांग लंबे समय से लंबित है। गौरतलब है कि चौधरी चौधरी सरवण कुमार के पुत्र हैं। स्वर्गीय चौधरी सरवण पूर्व में मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे।

Read More जम्मू-कश्मीर की आवाज को दिल्ली तक ले जाने की लड़ाई है : महबूबा

Post Comment

Comment List

Latest News