Rajasthan Weather Update : ताव खाने लगी गर्मी, बाड़मेर में दिन का तापमान 39 पार

जयपुर में दिन में पारा 36 डिग्री पहुंचा

Rajasthan Weather Update : ताव खाने लगी गर्मी, बाड़मेर में दिन का तापमान 39 पार

राज्य में गर्मी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। बाड़मेर में शुक्रवार को दिन का तापमान 39.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो राज्य का सर्वाधिक तापमान रहा।

जयपुर। राज्य में गर्मी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। बाड़मेर में शुक्रवार को दिन का तापमान 39.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो राज्य का सर्वाधिक तापमान रहा। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36.0 और रात का 19.6 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 2-3 दिनों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। जबकि 24 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने की संभावना है। जबकि अधिकांश भागों में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। इसके बाद एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 मार्च को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में प्रभावी होने की संभावना है। 

Post Comment

Comment List

Latest News